वनवासी कल्याण परिषद युवा प्रमुख एवं हित रक्षा तथा समस्त विद्यार्थियों ने मिलकर निकाली रैली, 1710 विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर कर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र जिले में खोले जाने एवं कृषि महाविद्यालय की मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

वनवासी कल्याण परिषद युवा प्रमुख एवं हित रक्षा तथा समस्त विद्यार्थियों ने मिलकर निकाली रैली, 1710 विद्यार्थियों द्वारा हस्ताक्षर कर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र जिले में खोले जाने एवं कृषि महाविद्यालय की मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन झाबुआ। वनवासी कल्याण परिषद युवा प्रमुख एवं हित रक्षा तथा समस्त विद्यार्थीयों ने मिलकर रैली निकाली, जो कलेक्टोरेट पहुंचने पर यहां ऑनलाइन परीक्षा केंद्र जिले में खोले जाने एवं कृषि महाविद्यालय की मांग को लेकर सीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन वनवासी कल्याण परिषद् के युवा एवं हित रक्षा प्रमुख अलकेश मेड़ा के नेतृत्व में दिया गया। जिसमें कहा गया कि ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए झाबुआ को केंद्र बनाया जाकर भविष्य में होने वाली ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने एवं कृषि महाविद्यालय खोला जाए तथा महिलाओं हेतु 5 किलोमीटर दायरे में पिंक बस, ऑटो वेन, प्रारंभ की जाए। झाबुआ एवं अलीराजपुर क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य होकर यहां के लोग दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करते है। वर्तमान में भी समाज के लोग आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए है। यहां के आदिवासी समाज के छात्र-छात्राएं शासन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाएं, जो वर्तमान में अधिकतर ऑनलाइन आयोजित होती है, जिसमें सम्मिलित होने हेतु इंदौर, उज्जैन, भोपाल आदि बड़े शहरों में जाना पड़ता है, जो कि झाबुआ एवं अलीराजपुर से काफी दूरी पर है। साथ ही बड़े क्षेत्रफल में फैले होने के कारण वहां के परीक्षा केंद्र भी काफी दूरी पर स्थित होते है। इन शहरों में जाकर फिर परीक्षा केंद्र तक जाने में परीक्षार्थियों को बहुत अधिक रुपयों का व्यय करना पड़ता है, जो कि झाबुआ एवं अलीराजपुर के परीक्षार्थियों के लिए संभव नहीं है, क्योंकि जनजाति समाज प्रायः मजदूरी एवं खेती-बाड़ी करता है, जिसके कारण अत्यधिक आर्थिक दबाव हमेशा ही बना रहता है।
किसी भी कॉलेज या स्कूल में व्यवस्था की जा सकती है ज्ञापन में आगे बताया गया कि जिले में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित किए जाने हेतु झाबुआ के पॉलिटेक्निक कॉलेज इंजीनियरिंग कॉलेज, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आदर्श महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय, जेपीएस अकैडमी, केशव इंटरनेशनल विद्यालय तथा अन्य संस्थाओं में कंप्यूटर लैब के साथ ऑनलाइन परीक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्थाएं है, इसके साथ ही आदिवासी बाहुल्य जिले में वर्तमान में कृषि महाविद्यालय की भी बहुत आवश्यकता है, इसके लिए भी जनजाति बाहुल्य छात्र-छात्राओं को अन्य संभाग एवं प्राइवेट महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर एवं वहां रहकर अध्ययन करना पड़ता है, इसके साथ ही जिले में कन्या महाविद्यालय शहर से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही खेल परिसर, इंजीनियरिंग महाविद्यालय, आईटीआई ,नर्सिंग महाविद्यालय, भी 5 किलोमीटर के आसपास दूरी पर स्थित है, जिससे कि छात्राएं को पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस हेतु शासन निर्धारित किराया दर् पर पिंक बस, वेन, ऑटो बैटरी चलित, महिला वेन चलाने पर छात्राओं एवं महिलाओं को सुविधा हो जाएगी एवं महिलाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। ज्ञापन में उक्त सभी मांगों पर अतिशीघ्र विचार कर उचित निर्णय लेने की मांग रखी गई। फोटो – वनवासी कल्याण परिषद युवा प्रमुख एवं हित रक्षा के बेनर तले छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली। फोटो – सीएम के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!