किरण माहेश्वरी माहेश्वरी समाज की जिलाध्यक्ष एवं रेखा माहेश्वरी जिला सचिव हुई मनोनीत, नवीन पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से किया गया स्वागत झाबुआ। माहेश्वरी समाज के लक्ष्मीनाथ मंदिर में 4 फरवरी, शनिवार को जिलाध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी का गठन किया गया । चुनाव प्रक्रिया पश्चिम अंचल की कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज सोनी एवं चुनाव अधिकारी श्रीमती विजया बजाज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी, सचिव रेखा माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष प्रेम लता माहेश्वरी, उपाध्यक्ष संगीता जाखेटिया, सह-सचिव स्वीटी सोनी, संगठन मंत्री कृष्णा कोठारी, संरक्षक पद पर अंजू सोनी और विजया बजाज का निर्वाचन हुआ। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में रीना बागड़, अर्चना माहेश्वरी मीना सोनी, मधु बागड़, भारती बागड़, रितू सोडानी, विनिता अजमेरा का चयन हुआ। माहेश्वरी महिला मंडल ने सभी नवीन पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। प्रारम्भ में स्वागत भाषण पूर्व जिलाध्यक्ष अंजू सोनी ने दिया। महेश वन्दना संगीता जाखेतिया ने की। स्वागत गीत विजया बजाज ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रितु सोडानी ने किया एवं आभार अर्चना माहेश्वरी ने माना। 

