सेवा भारती द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर द्वितीय बेच का हुआ शुभारंभ, महिलाओं को रोजगार के अवसर और आत्मनिर्भर बनाने की सराहनीय पहल झाबुआ। सेवा भारती द्वारा स्थानीय कार्यालय पर संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर द्वितीय बेच प्रारम्भ हो चुकी है । समिति के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप रुनवाल , कोषाध्यक्ष राजेश मेहता एवं सदस्य भारती सोनी ने बेच का शुभारम्भ किया। पूर्व से सुबह 9 बजे से 11 बजे तक सिलाई प्रशिक्षण की एक बेंच नियमित चल रही है। सीखने वालो की संख्या बढ़ने पर यह दूसरी बेच आरम्भ की गई है। वर्तमान में ओमश्री सेंगर एवं रजनी बहन प्रशिक्षक के रूप में केंद्र पर अपनी सेवाएं दे रही है। सेवाभारती समिति का उद्देश्य महिलाओ को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से न्यूनतम शुल्क पर यह केंद्र स्थापित किया गया है। शहर व ग्रामीण बहनों से अपील की गई है कि योग्यता, अनुभव और आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले। फोटो – सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के बारे में जानकारी देते सेवा भारती के राजेश मेहता। फोटो – सेवा भारती से जुड़े वरिष्ठजनों ने केंद्र पर दिव्तीय बेंच का किया शुभारंभ।
