झाबुआ। रणकपुर नगर में आज शाम को पूरे नगर में सनसनी फैल गई। जब अज्ञात नकाब पोश बदमाशों ने अनाज व्यापारी संघ के माणक लाल राठौड़ को उनके निवास स्थान जवाहर मार्ग पर सारे आम गोली मार दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक।
3 साल के अंदर दूसरी बार राठौड़ को मारी गोली
दाहोद रैफर
गौरतलब है अज्ञात व्यक्ति ने श्री राठौड़ को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद व्यापारी को प्रारंभिक उपचार के बाद दाहोद उपचार के लिए भेज दिया गया वही कुछ साल पहले राणापुर से दाहोद की ओर जाते वक्त भी यही व्यापारी पर गोली चलाई गई थी पुलिस इस के तार उस घटना के समय के साथ भी जोड़ रही है फिलहाल राणापुर थाना प्रभारी संजय रावत से मिली जानकारी के अनुसार पोलिस CCTV फुटेज देख कर बदमाशो के खिलाफ कार्यवाही करेगी
