क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर कॉन्ग्रेस जन कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में कलेक्टर से। मिले*
____________________
*पानी बिजली खाद बीज व अन्य जन समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया*

झाबुआ: आज सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र के ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी स्थानीय विधायक कार्यालय मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक कांतिलाल भूरिया से क्षेत्र की बिजली पानी अन्य समस्याओं को लेकर मिले तत्पश्चात समस्त कांग्रेस जन विधायक कांतिलाल भूरिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा को प्रचंड गर्मी में ग्रामीण क्षेत्र में आ रही पीने के पानी की समस्याओं जिसमें कई गांव में जलस्तर घटने के कारण हेड पंप बंद होने ग्रामीणों में पानी की समस्या  जो जमीन में झिरी खोदकर ग्रामीण महिलाएं पानी की पूर्ति  कर रहे हैं पर पीएचई विभाग उदासीन रवैया अपना रहा है जहां हेड पंप खनन होना है वहां खनन नहीं करते हुए अन्य जगह खनन किया गया है
भूरिया  ने जहां समस्या है वहां हेड पंप खनन करने और जहां हेड पंप बंद है वहां मोटर और पाइप की व्यवस्था शीघ्र ही करने की मांग की है वही विधायक निधि से ही जहां बिजली की समस्याएं थी विधायक निधि द्वारा राशि उपलब्ध कराकर डीपी और खंबो से ग्रामीण जनों को उक्त समस्या से निजात दिलाई परंतु विभाग से आज तक कहीं भी डीपी नहीं लगी क्षेत्र में कई जगह ऐसी है जहां पोल बिजली खंभों की आवश्यकता है बिजली विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहा है
विधायक भूरिया ने कलेक्टर को वर्षा ऋतु के पूर्व सचेत करते हुए कहा कि खाद बीज पर प्रशासन कड़ी नजर रखें कालाबाजारी करने वाले व्यापारी नकली खाद बीज किसानों को मुहैया कराएंगे जिससे उनकी फसलों का नुकसान होना संभावित है वहीं छात्रों की समस्याओं को लेकर छात्रों की आवास राशि में लेटलतीफी महाविद्यालय में जनभागीदारी निधि के स्वीकृत कार्य भी लंबित है कैंटीन बंद है ऑटो डोरियम अभी तक चालू नहीं किया गया जिससे छात्रों मैं आक्रोश पनप रहा है भूरिया  ने कहा कि  संबंधित विभागों के अधिकारियों  द्वारा त्वरित इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका महामंत्री आशीष भूरिया कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना मनसिग मेडा जनपद प्रतिनिधि कैलाश बारिया पार्षद विनय भाबर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष काना कुंडिया एनएसयूआई अध्यक्ष  किलू  भूरिया सामाजिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र शाह लक्ष्मण सिंह नटवर सिंह डोडियार अ न सिंह सरपंच सहित कई ग्रामीण जन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

Noman Khan
Author: Noman Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="60"]
error: Content is protected !!