झाबुआ।।भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा मोटे अनाज पर आधारित व्यंजन प्रतियोगिता रखी गई जिसमें 40 से अधिक महिलाओं ने प्रतिभागीता कि जिसमें सभी ने एक मीठा व एक नमकीन व्यंजन बनाएं भारतीय महिलाओं को अन्नपूर्णा का दर्जा यूं ही नहीं दिया गया है एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट व्यंजनों ने निर्णायक को को भी अचंभित कर दिया विशेष बात यह रही कि सभी प्रतिभागी बहने अपने व्यंजन के अनुसार पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित हुई मोटे अनाज के अंतर्गत ज्वार, बाजरा, मक्का ,सामा रागी, काढो, कागमी आदि के व्यंजन बनाए गए निर्णायक के रूप में खाद्य विभाग के श्री राहुल जी अलावा सरिता गुप्ता व डॉ कंचन चौहान थे।स्वाद सजावट व पौष्टिकता की कसौटी पर निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम विजया बजाज द्वितीय मंजुला देराश्री व तृतीय स्थान प्रीति राठोर पुरस्कार हेतु चयनित हुए विजेताओं को मास्टर सेफ की टोपी के साथ पुरस्कार दिए गए साथ ही संगठन द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मान स्वरूप पुरस्कार दिए गए इस दौरान सभी मातृशक्ति ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सुंदर नृत्य कर आनंद उठाया कार्यक्रम में मोटे अनाज से बनी W20 की रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष प्रवीण माथुर जिला संगठन मंत्री वंदना जोशी उपाध्यक्ष अंजू शर्मा रुकमणी वर्मा लता देवल चंदनबाला शर्मा वंदना नायर सुरभी शास्त्री आदि ने योगदान दिया।



