झाबुआ।।भोपाल में आयोजित रोटरी क्लब के वर्ष 2022-23 के “प्रतिफल” रोटरी उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष कार्तिक नीमा एवं सचिव ईदरीस बोहरा को सत्र 2022-23 के अपने कार्यकाल में अनेक सेवा प्रोजेक्ट के कार्य सफलता पूर्वक करने के लिए रोटरी क्लब झाबुआ को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के गवर्नर द्वारा शिक्षा सामग्री भेट,प्लास्टिक फ्री पर्यावरण के लिए स्कूल में पेपर बैग के ट्रेनिंग देने के लिए, स्वास्थ्य शिविर पुलिस परिवार एवं आम जन के लिए , पौधा रोपण कार्यक्रम पर्यावरण के लिए , पब्लिक इमेज के अनेकों कार्यक्रम के लिए ,रोटरी इंटरनेशनल डोनेशन के लिए, मानव सेवा जैसे आदि अलग-अलग विधा के अवार्ड से नवाजा गया।क्लब के वरिष्ठ सदस्यों दिनेश सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, नुरुद्दीन पिटोलवाला, उमंग सक्सेना, यशवंत भंडारी,प्रकाश रांका, प्रमोद भंडारी,प्रदीप जैन,नीरज राठौर, मनोज अरोरा, हिमांशु त्रिवेदी,अमित जादोन, संदीप जैन राजरतन, प्रताप सिक्का, मनोज पाठक, अर्चना राठौर,पद्मजा सक्सेना एवं निलेश शर्मा ने बधाई दी एवं आने वाले वर्ष में क्लब का नाम और उच्चाइयों पर लाने हेतु सेवा के अनेकों का काम करने के लिए सहयोग प्रदान करने की बात कही।
